ca बनने के लिए क्या पढ़े

ca बनने के लिए क्या पढ़े: CA (Charted Accountant) दुनिया भर में सम्मानित नौकरी में से एक है । बढ़ते समय के साथ इसका मांग भी बहुत अधिक बढ़ रहा है। इसमें आमतौर पर वित्तीय लेखा जोखा, वित्तीय सलाह और बैंक की लेखा-जोखा आदि कार्य को किया जाता है।

इस कोर्स के अंतर्गत विभिन्न कंपनियों की लेखा-जोखा और करो कि लेखा-जोखा का अध्ययन किया जाता है। भारत में यह नौकरी सबसे प्रतिष्ठित माना जाता है। इसकी तैयारी करने के लिए 5 वर्ष का समय लगता है।

इस परीक्षा की तैयारी किसी भी विषय से 12वीं पास छात्र देने के लिए योग्य होते हैं। लेकिन माना जाता है कि वाणिज्यिक के छात्र इसमें ज्यादातर रुचि रखते हैं क्योंकि वह जो पढ़ रहे होते हैं वही सब विषय को CA के कोर्स में पढ़ा जाता है ।

अगर हम CA के परीक्षा की बात करें तो इसकी परीक्षा तीन चरण में होती है पहले CA फाऊंडेशन इसमें चार विषय होते हैं और दूसरा CA इंटरमीडिएट इसमें आठ विषय होते हैं और अंत में CA फाइनल इसमें भी आठ विषय होते हैं ।

इन सब परीक्षाओं को पास करने के बाद ही आप का बन सकते हैं। अगर हम का कोर्स करने की बात करें तो इसके लिए आप दो तरह से अप्लाई कर सकते हैं ।( 1) 12वीं के बाद आप इस कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं जिसमे की आपको 5 साल की तैयारी करनी होगी।( 2) ग्रेजुएशन के बाद आपको यह कोर्स मात्र 3 साल करनी होगी । CA की सभी परीक्षाएं ICAI के द्वारा लिया जाता है।

CA का कार्य वित्तीय से संबंधित होता है वित्त की लेखन करना तथा वित्त की निगरानी करके उसकी लेखा-जोखा करना आदि से संबंधित होता है । अगर हम CA की सैलरी की बात करें तो इसके प्रारंभिक सैलरी 70,000 होती है और यह उसके अनुभव के साथ ही बढ़ते जाती है ।

CA बनने की योग्यता : –

CA बनाने के लिए आपको 12वीं पास होना चाहिए । इसके परीक्षा में बैठने के लिए आप किसी भी विषय से 12वीं पास किए हो आप इसके लिए आवेदन कर सकते हैं इसके परीक्षा में बैठने के लिए मुख्य रूप से दो तरीका होता है ।

पहला 55% से 12वीं की परीक्षा को पास किया हो और आपकी उम्र 21 वर्ष हो चुकी हो और दूसरा ग्रेजुएशन के बाद आप इसके लिए आवेदन कर सकते हैं जिसमे की कॉलेज के तीनों वर्ष के संकलन अंक 50% से ज्यादा होना चाहिए।

CA कि सैलरी कितनी होती है ?


CA के सभी परीक्षाओं को पास करने के बाद एक वर्ष का ट्रेनिंग होता है जिसमें की आपको अपने खर्च चलाने के लिए कुछ पैसे दिए जाते हैं । ट्रेनिंग पूरा हो जाने के बाद आपको पूर्ण रूप से CA बनाया दिया जाता है।

तब आपको प्रारंभिक समय में 70000 प्रतिमा दिया जाता है। जैसे-जैसे आपकी अनुभव में बढ़ोतरी होती है इस तरह आपका सैलरी भी बढ़ने लगता है और यह बढ़कर 3 लाख तक पहुंच जाता है।

CA के बाद Carrier Option : –


का का कोर्स पूरा करने के बाद और का के एग्जाम पूरा देने के बाद आप बैंकिंग क्षेत्र मे,निवेश बैंकिंग , सरकारी एवं निजी क्षेत्र मे नौकरी, बीमा से जुड़ी कंपनियों, चार्टर्ड अकाउंटेंट फर्म्स, वित्तीय संस्थानों, कंसल्टेंसी एवं बिजनेस प्रोसेस मैनेजमेंट कंपनियों में नौकरी पा सकते हैं ।

Leave a comment